पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन घर लौटे, कप्तान का नाम नहीं हो पाया फाइनल; रिजवान रेस में सबसे आगे

पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन घर लौटे, कप्तान का नाम नहीं हो पाया फाइनल; रिजवान रेस में सबसे आगे

1 month ago | 5 Views

सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन चैम्पियंस कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की स्थिति का आकलन करने और देश में क्रिकेट की स्थिति पर चयनकर्ताओं तथा बोर्ड अधिकारियों के साथ कई बैठकों के बाद अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस महीने के अंत में सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान बाबर आजम के उत्तराधिकारी की घोषणा करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ''कर्स्टन ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद की सीरीज के लिए 29 अक्टूबर को सीधे मेलबर्न में पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे।''

पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर में इन तीन देशों में कुल 18 मैच (नौ वनडे और इतने ही टी20 मैच) खेलने हैं, जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न में पहले वनडे से होगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी सीमित ओवर प्रारूप में पाकिस्तान के कप्तानी के दावेदार है।

बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘कर्स्टन और यहां तक कि जेसन गिलेस्पी ने कप्तानी के मुद्दे पर चयन समिति के अन्य लोगों के साथ चर्चा की है, लेकिन इसका फैसला भविष्य और संभावित उम्मीदवारों के व्यवहार और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।’’

इस सूत्र ने कहा कि रिजवान पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं और एक युवा खिलाड़ी टीम का उप कप्तान होगा ताकि टीम प्रबंधन उनके कार्यभार का प्रबंधन कर सके।

ये भी पढ़ें: आपने गुगली डाल दी…सूर्यकुमार यादव की नजरें MI की कप्तानी पर? हार्दिक पांड्या के लिए बनेंगे खतरा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More