
WTC के इतिहास में पाकिस्तान का हाल बेहाल, इस बार तो और भी ज्यादा खराब रहा टीम का प्रदर्शन; देखें आंकड़े
-639028357024226 seconds ago | 5 Views
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसके बाद से अब तक दो फाइनल इसके हो चुके हैं और जून में तीसरा फाइनल होना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो छोड़िए उसके आसपास भी नहीं पहुंची है। पाकिस्तान टीम की बेस्ट परफॉर्मेंस 2019-21 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में आई थी, जब पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर रही थी। इसके बाद से टीम का ग्राफ गिरता चला गया है। उसके बारे में जान लीजिए कि कैसा प्रदर्शन पाकिस्तान का WTC चक्रों में रहा है।
बात 2019-2021 की WTC की करें तो पाकिस्तान ने उस साइकिल में कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे। टीम को 5 मैचों में हार मिली थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। उन दो सालों में पाकिस्तान ने तीन टेस्ट सीरीज जीती थीं और टीम WTC Points Table 2019-21 में पांचवें नंबर पर रही थी।
वहीं, अगर बात पाकिस्तान की टेस्ट टीम के 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की करें तो पाकिस्तान ने 14 मुकाबले दो साल में खेले, लेकिन इनमें से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे। पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में पाकिस्तान ने 6 मैच गंवाए थे और 4 मैच ड्रॉ रहे थे। जीत प्रतिशत टीम का 38.10 था और टीम सातवें स्थान पर रही थी।
पाकिस्तान की हालत 2023-25 की डब्ल्यूटीसी साइकिल में और भी ज्यादा खराब हो गई। पाकिस्तान ने 14 मुकाबले पिछले दो साल में खेले। इनमें से 5 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 9 मैचों में टीम को करारी हारों का सामना करना पड़ा। टीम के लिए एक भी मुकाबला ड्रॉ नहीं हुआ। जीत प्रतिशत टीम का 27.98 का था और टीम सबसे आखिरी पायदान पर थी। इस तरह टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के इतिहास में गिरता ही चला गया।
ये भी पढ़ें: गोंगाडी तृषा बनीं वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी, भारतीय बेटी का विश्व पटल पर कमालGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईसीसी # पाकिस्तान