आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ तगड़ा नुकसान, विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ तगड़ा नुकसान, विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग

4 months ago | 39 Views

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 6 स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट शीर्ष पर कायम हैं, जबकि हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके लंबी छलांग लगाई है। भारत के विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस मैच से पहले रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें 6 स्थान का नुकसान हुआ और अब वह नौवें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक तीन स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे जो रूट, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल हैं। ब्रूक के रैंकिंग में आगे बढ़ने और बाबर के खिसकने से यशस्वी और विराट को फायदा पहुंचा है। जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ और वह सातवें पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली दो स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज (रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली) मौजूद हैं। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 191 रनों की दमदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रहीम को 7 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 17वें स्थान पर हैं।

 ये भी पढ़ें: गांगुली-द्रविड़ के साथ खेल चुके इस पूर्व क्रिकेटर का सालों बाद छलका दर्द, बोले- मैं बदनाम हो गया

#     

trending

View More