पाकिस्तानी दिग्गज ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI, एक भी अपने देश का नहीं; ICC को दिखाया आइना
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान था लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं। बासित ने 6 भारतीय, चार न्यूजीलैंड और एक अफगानिस्तान के खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने रोहित को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। बासित ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को आइना दिखाया है। दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का कप्तान रोहित को नहीं बल्कि मिचेल सैंटनर को बनाया था।
'नंबर 3 पर सिर्फ एक बंदा है'
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल कहा, ''मैंने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है। मैंने दुबई में के प्रदर्शनों को देखकर टीम बनाई है। माना कि गद्दाफी स्टेडियम में बड़ी परफॉर्मेंस हुई हैं लेकिन मैंने वही इलेवन है जो मुझे सही लगी। आपक पसंद आए तो ठीक नहीं आए तो माफ कर दीजिएगा। मैं आईसीसी द्वारा बनाई गई इलेवन पर नहीं जाऊंगा। मेरे कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल में उनकी 76 रन की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। रचिन रविंद्र दूसरे नंबर पर हैं। दो सेंचुरी लगाना बड़ी बात है। नंबर 3 पर सिर्फ एक बंदा है - विराट कोहली। कोहली ने जो पारियां खेलीं, उन्होंने बता दिया बैटिंग किसे बोलेते हैं। उन्होंने गजब की कलाकारी दिखाई है। सिर्फ खेलने वाला ही समझ सकता है कि वह कैसे खेले?''
'अय्यर ने जीत में भूमिका निभाई'
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''मैंने श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर रखा है। उन्होंने बहुत इम्प्रूव किया है। उनकी बैटिंग ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वह सेमीफाइनल और फाइनल में बहुत अच्छा खेले। पांचवें नंबर पर केएल राहुल हैं। विकेटकीपर और कंप्लीट बल्लेबाज। छठे नंबर पर बेस्ट फील्डर ग्लेन फिलिप्स हैं। वह खतरनाक गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं। अजमतुल्लाह उमरजई सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने दिखाया कि वह आने वाले समय के एक शानदार ऑलराउंडर हैं।
वरुण चक्रवर्ती को किया शामिल
बासित ने आगे कहा, “नंबर आठ पर दो हैं- अक्षर पटेल और मिचेल सैंटनर। मेरा 70 प्रतिशत वोट सैंटनर के लिए है और 30 प्रतिशत अक्षर के लिए। मैट हेनरी नंबर 9 पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, वह फाइल नहीं खेले। मोहम्मजद शमी दसवें नंबर पर पर हैं। वह चोट से उबरकर आए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप कप की तरह यहां भी अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 11वें नंबर पर हैं। वह दो मैचों के बाद खेले और जिस तरह का प्रदर्शन किया, बहुत अच्छा था। यह मेरी टीम है। अगर आप 12 की टीम रखेंगे तो अक्षर पटेल को इसमें शामिल कर लें।”
बासित अली की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रविंद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, अक्षर पटेल/मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: भारत की वजह से लॉर्ड्स झेलेगा इतने करोड़ का नुकसान, WTC फाइनल को लेकर चौंकाने वाला दावा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# चैंपियंस ट्रॉफी # आईसीसी # पाकिस्तान