पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान, खूब दिखाई आंखें: देखें वीडियो

पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान, खूब दिखाई आंखें: देखें वीडियो

3 months ago | 22 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उस समय खूब फजीहत हुई जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में यूएसए जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान इस मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में फेल नजर आई। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, गोल्डन डक पर आउट हुए पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज आजम खान पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने गुस्से में आग बबूला होकर खूब आंखें भी दिखाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

USA के खिलाफ हुए उलटफेर से हताश शोएब अख्तर ने जाहिर किया दुख, बोले- पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार....

आजम खान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर खूब सवाल उठ रहे हैं। नेशनल टीम के लिए उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी है, इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम में नेपोटिज्म के आरोप लग रहे हैं। बता दें, आजम खान पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं।

USA ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर; देखें एक-एक बॉल का रोमांच

बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को 2 सफलताएं मिली।

नए बदलावों के साथ बीसीसीआई ने जारी किया 2024/25 सत्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का शेड्यूल, इस ट्रॉफी को हटाया!

इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल ने अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी भी की, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मेजबान टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाई।

ये भी पढ़ें: usa ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर; देखें एक-एक बॉल का रोमांच

trending

View More