चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को रिझाने में लगा पाकिस्तान, अब दिया ये ऑफर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को रिझाने में लगा पाकिस्तान, अब दिया ये ऑफर

4 days ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए उनके देश आने के इच्छुक भारतीय प्रशंसकों के लिए त्वरित वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अमेरिका के सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया।

नकवी ने कहा कि पीसीबी को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे। वह चाहते हैं कि भारतीय प्रशंसक पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें।

एक अखबार ने नकवी के हवाले से कहा, ‘‘हम भारतीय प्रशंसकों के लिए टिकटों का एक विशेष कोटा रखेंगे और हम जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे।’’

पाकिस्तान अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है क्योंकि वह इस बात की पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं।

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को अपने देश बुलाने की हर एक कोशिश कर रहा है।

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने कहा है कि टीम इंडिया अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर पाकिस्‍तान आती है तो उनका बहुत अच्‍छे से ख्याल रखा जाएगा और यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी।

अकरम ने कहा, “मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्‍मकता नजर आ रही है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्‍वदेश लौट जाएंगे।''

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के घर में चोरी करने वाला धरा गया, फिर भी रह गई ये कसर; पुलिस ने की खास अपील

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# चैंपियंसट्रॉफी     # मोहसिननकवी     # पाकिस्तान    

trending

View More