पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही थी T20 मैच, इसी बीच बोर्ड ने कर दिया नए हेड कोच का ऐलान
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सोमवार 18 नवंबर को इस बात का ऐलान किया है कि पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। ये जिम्मेदारी अभी तक जेसन गिलेस्पी के पास थी, जो पहले टेस्ट टीम के हेड कोच बनाए गए थे। हालांकि, जब गैरी कर्स्टन ने व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था तो गिलेस्पी को अंतरिम तौर पर तीनों फॉर्मेट का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया था।
हालांकि, सोचने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की टीम जब ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच होबार्ट में खेल रही थी तो उसी समय पीसीबी ने इसका ऐलान किया। एक तरह से बीच मैच में टीम के हेड कोच की घोषणा हुई है। पीसीबी ने मीडिया रिलीज में बताया है कि इस कार्यकाल के दौरान आकिब जावेद पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे और आठ टीमों के टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पर्मानेंट व्हाइट-बॉल हेड कोच की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसका लक्ष्य 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक नियुक्ति पूरी करना है। गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद व्हाइट-बॉल कोचिंग की भूमिका खाली हो गई थी। रेड-बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम को कोचिंग दी थी, जो अब दक्षिण अफ्रीका में आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे। ऐसे में फिलहाल के लिए गिलेस्पी टीम के साथ बने रहेंगे। इसकी जानकारी बोर्ड ने पहले ही दे दी थी।
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा समाप्त करने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 24 नवंबर से होगी और ये दौरा 5 दिसंबर तक चलेगा। साउथ अफ्रीका में भी टीम तीन-तीन वनडे और टी20 मैच खेलने वाली है। इसके बाद फरवरी में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज 8 से 14 फरवरी के बीच खेलेगी।
ये भी पढ़ें: कोकीन का नशा न्यूजीलैंड के गेंदबाज को पड़ा भारी, सुनाई गई ये सजा; एक बात से मिलेगा सुकून
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान # टी20 # आकिबजावेद