पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराई वनडे सीरीज
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी ही शर्मनाक बात रही। पाकिस्तान की टीम ने तीसरे वनडे मैच को 8 विकेट से जीता और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। यहां तक कि पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला इस सीरीज का हार गई थी, लेकिन दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और अब सीरीज भी अपने नाम कर ली। 22 साल के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में उसी के घर पर हराया है।
कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान की ये पहली सीरीज थी। इसी सीरीज से पहले मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, सीरीज का पहला मैच उनकी कप्तानी में पाकिस्तान हार गया था, लेकिन दूसरा मैच बड़े अंतर से पाकिस्तान ने जीता था और फिर तीसरा मैच फिर से पाकिस्तान की टीम जीत गई। पाकिस्तान ने पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में 141 रनों के टारगेट को 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया और एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।
इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की टीम 140 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, इस टीम में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन फिर भी अपने घर पर ये खिलाड़ी अच्छी क्रिकेट खेलकर आए थे। पाकिस्तान की टीम की ओर से चार गेंदबाजों ने ही गेंदबाजी की।
3-3 विकेट शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को मिले और दो सफलताएं हारिस राउफ को मिलीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 30 रन सीन एबॉट, 22 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। पाकिस्तान की तरफ से 42 रन सैम अयूब ने बनाए, जबकि 37 रन की पारी अब्दुल्ला शफीक ने खेली। 30 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान और 28 रन बाबर आजम बनाकर नाबाद लौटे। 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लांस मौरिस ने चटकाए।
ये भी पढ़ें: तब ICC क्या करेगा...टीम इंडिया नहीं आई तो पाकिस्तान उठाएगा ये अजीब कदम; राशिद लतीफ का CT पर हैरतअंगेज दावा