नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी, शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच दिखा मनमुटाव, कंधे से हाथ झटका
2 months ago | 29 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 2021 के बाद घर पर पांच टेस्ट मैच हार चुकी है, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। ये आंकड़े पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी शर्मनाक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान शान मसूद टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद शाहीन ने बिना कुछ कहे शाहीन के हाथ को अपने कंधे से हटा दिया। शाहीन के इस तरह के व्यवहार ने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम में मनमुटाव की अफवाहों को हवा दी है।
इस वीडियो में टीम हडल में शान मसूद खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर प्लानिंग करते हुए नजर आते हैं। हालांकि शाहीन ने जिस तरीके से अपने कंधे से कप्तान का हाथ हटाया, उससे तो फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इससे पहले बाबर आजम के साथ भी शाहीन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों के बीच कई बार तकरार की खबरें सामने आई थी।
इससे पहले कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जेसन गिलेस्पी से बहस करते नजर आए। उनके इस गुस्से के पीछे की वजह बाबर आजम को बताया गया। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद बाबर आजम की खराब फील्डिंग और उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस को लेकर गुस्सा है। मैच के दौरान उन्होंने कैच भी छोड़ा था। बाबर आजम इस मैच में 22 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी- राशिद लतीफ, जमकर सुनाई खरी खोटी
#