पाकिस्तान हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर? अब ये तिकड़म ही बाबर आजम की टीम को पहुंचा सकती है सुपर-8 में

पाकिस्तान हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर? अब ये तिकड़म ही बाबर आजम की टीम को पहुंचा सकती है सुपर-8 में

3 months ago | 20 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जी हां, भारत के खिलाफ मुकाबला हारने से पहले यूएसए के खिलाफ उन्हें जो उलटफेर का शिकार बनना पड़ा वो अब टीम पर भारी पड़ता दिख रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के अगले दौर यानी सुपर-8 में पहुंचने के लिए अब पाकिस्तान के हाथ उनकी खुद की किस्मत नहीं रह गई है। अब बस वह तिकड़मबाजी करके ही टूर्नामेंट में जीवित रह सकते हैं। पाकिस्तान के अगले दो मुकाबले कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ हैं, अगर उन्हें सुपर-8 की दौड़ में बना रहना है तो सबसे पहले उन्हें इन दो मुकाबलों में रन रेट को ध्यान में रखते हुए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान भारत के साथ ग्रुप ए में है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। फिलहाल ग्रुप-ए से भारत के अलावा यूएसए अगले राउंड में पहुंचने का प्रबल दावेदार है।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं मेजबान यूएसए इतने ही अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक अपना खाता नहीं खोला है और वह कनाडा के नीचे चौथे पायदान पर है।

पाकिस्तान को अगर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो सबसे पहले अपने बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 का है, जो भारत और यूएसए के तुलना में काफी कम है। ऐसे में उन्हें कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। यह दोनों मैच जीतकर बाबर आजम की टीम अधिकतम 4 पॉइंट्स हासिल कर सकती है, इतने ही अंक फिलहाल भारत और यूएसए के हैं।

इसके बाद बाबर आजम की टीम को यह दुआ करनी होगी भारत या फिर यूएसए में से कोई एक टीम अपने बचे दोनों मुकाबले हार जाए। टीम इंडिया के साथ तो ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि उनका एक मुकाबला अमेरिका और एक कनाडा के खिलाफ है। यह दोनों ही उनके लिए आसान मुकाबले हैं।

ऐसे में पाकिस्तान की नजरें यूएसए के मैच पर ही रहेगी। यूएसए 12 जून को भारत से तो 14 जून को आयरलैंड से भिड़ेगा। अगर अमेरिका इनमें से एक भी मैच जीत जाता है तो वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं कोई मैच बारिश से धुलने के बावजूद भी उन्हें सुपर-8 का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ उनकी हार की दुआएं करनी होगी। इसके अलावा पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने के कोई चांसेस नहीं है।

ये भी पढ़ें: india vs pakistan मैच के 3 सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट्स, इन धुरंधरों ने ऐसे बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल

trending

View More