टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने की कगार पर पाकिस्तान, टीम 172 रनों पर ढेर; बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने की कगार पर पाकिस्तान, टीम 172 रनों पर ढेर; बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

2 months ago | 16 Views

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेजबान पाकिस्तान की टीम महज 172 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान की टीम पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम के सामने मुकाबला और टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 185 रनों का लक्ष्य है। बांग्लादेश की टीम सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है और अगर इस मैच को भी जीत जाती है तो बांग्लादेश की टीम 2-0 से सीरीज जीत जाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी।

मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में पाकिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 274 रन बना सकी थी, जिसमें कप्तान शान मसूद, सैम अयूब और आगा सलमान का अर्धशतक शामिल था। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट निकाले थे। हालांकि, बल्लेबाजी में बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, क्योंकि 26 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने 165 रनों की साझेदारी की और मैच में वापसी की। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में लिटन दास के शतक और मिराज की 78 रनों की पारी की बदौलत 262 रन बनाए थे।

बांग्लादेश की टीम भले ही पहली पारी के आधार पर 12 रनों से पिछड़ गई थी, लेकिन मैच में आगे आ चुकी थी, क्योंकि 26 रन पर टीम के 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद से 262 तक पहुंचना अपने आप में बड़ी जीत बांग्लादेश के लिए थी। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट निकाले थे। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बार फिर से बिखर गई। पूरी टीम 172 रनों पर ढेर हो गई। हसन महमूद ने 5 और नाहिद राना ने 4 विकेट निकाले। पाकिस्तान का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। अब बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले भी अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने चाहते थे, लेकिन इस पैशन को दिल दे बैठे थे मायस

#     

trending

View More