पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी

पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी

5 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी काम कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद 2-1 से सीरीज जीतना और ऐसा ही फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहराना और अब साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हराने का काम पाकिस्तान ने किया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अभी तक कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई है, लेकिन पाकिस्तान ने ये कीर्तिमान 22 दिसंबर की रात कर दिखाया।

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने शतक जड़ा, जबकि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े। 48 रन की पारी सलमान अली आगा ने खेली। 3 विकेट कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए निकाले। हालांकि, बारिश के कारण इस मैच को छोटा कर दिया गया।

साउथ अफ्रीका की टीम को डीएलएस के कारण 47 ओवर में 308 रनों का ही लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 271 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 36 रनों के अंतर से हार गई। इस तरह तीनों मैच पाकिस्तान ने जीते और इस सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। अभी तक अन्य कोई टीम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी, लेकिन अब ऐसा हो चुका है। सूफियान मुकीम ने पाकिस्तान के लिए 4 विकेट निकाले, जबकि 2-2 विकेट शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को मिले। 81 रन की पारी हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए खेली। 40 रन कोर्बिन बोस ने बनाए।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को रास नहीं आ रही MCG की पिच, ट्रेनिंग से लिया ब्रेक; कप्तान रोहित शर्मा को होगा फायदा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # मोहम्मदरिज़वान     # दक्षिणअफ़्रीका    

trending

View More