पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी, बाबर आजम, शान मसूद सस्ते में लौटे पवेलियन

पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी, बाबर आजम, शान मसूद सस्ते में लौटे पवेलियन

4 months ago | 26 Views

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि शकील और आयूब के बीच हुई साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने शुरुआती झटके से उबरते हुए वापसी की।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच गीली आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुआ। मंगलवार को काफी बारिश हुई थी, जिसके कारण मैदान गीला था। बॉलर के रन-अप के आस-पास मैदान काफी गीला था, जिसके कारण मैच देरी से शुरू हुआ। लोकल समय के मुताबिक 2 बजे टॉस हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। अब्दुल्ला शफीक 14 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शोरिफुल इस्लाम ने बाबर आजम और फिर कप्तान शान मसूद को आउट किया। बाबर खाता भी नहीं खोल सके। शान ने 11 गेंद में 6 रन बनाए। इसके बाद सईम अयूब और सऊद शकील के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। सईम अयूब 98 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया।

हसन महमूद ने सईम अयूब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सऊद ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 59 गेंद में 44 रन जोड़े हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान ने 31 गेंद में 24 रन बनाए हैं और सऊद शकील 92 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद है। शकील ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: BCB में निजाम बदलने से क्या तमीम इकबाल का बदलेगा मन? नए अध्यक्ष ने दिया 'डबल ऑफर', 11 महीनों से नहीं खेला मैच

#     

trending

View More