भारत के इस फैसले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार...चैंपियंस ट्रॉफी पर आकाश चोपड़ा ने बताई सबसे बड़ी सच्चाई
10 days ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी क्योंकि केंद्र सरकार ने वहां जाने की अनुमति नहीं दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फैसले के बारे में आईसीसी को बता दिया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं। राजनीतिक तनाव के कारण भारत ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है। दोनों की आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012-13 में आयोजित हुई थी। वहीं, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। उन्होंने सबसे बड़ी सच्चाई बताई है।
'जब पाकिस्तान की बात आती है तो…'
आकाश ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "निर्णय हो चुका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह बीसीसीआई का निर्णय नहीं है। जब पाकिस्तान की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम यह तय नहीं करती कि वे कहां और कब जाएगी। बाकी जगह के लिए यह ठीक है। लेकिन अगर आप पाकिस्तान जा रहे हैं तो यह बीसीसीआई का नहीं बल्कि भारत सरकार का निर्णय होता है। सरकार ने बता दिया है कि टीम को वहां जाने की अनुमति नहीं। जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। भारत नहीं जा रहा है।"
'कल रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ'
उन्होंने कहा, ''एक तरह से पाकिस्तान खुद ही इसके लिए जिम्मेदार है। कल ही मैंने देखा कि क्वेटा के एक रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ। यह आपके घर में हुआ है। फिर जब हम भारत, खासकर कश्मीर की बात करते हैं तो पाकिस्तान उसमें भी शामिल रहता है। ऐसे में भारत सरकार के पास हर फैसला लेने का अधिकार है। अगर पाकिस्तान अपना घर ठीक कर लेगा तो हो सकता है कि रिश्ते नॉर्मल हों। तब टीम कहीं एक-दूसरे के यहां दौरा कर सकें और द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू हो। उसके लिए पाकिस्तान को अपने यहां काम करना होगा।"
'कई बार रियलिटी चेक होना बहुत जरूरी'
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का क्या होगा? पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है कि वे हाइब्रिड मॉडल बिल्कुल नहीं चाहते क्योंकि किसी ने उन्हें नहीं बताया कि भारत नहीं आ रहा। वे पाकिस्तान में इसकी मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। कई बार रियलिटी चेक होना भी बहुत जरूरी है। किसी को नीचा या उसकी जगह दिखाने के लिए नहीं कह रहा, मैं सिर्फ सच्चाई को बयां कर रहा हूं। अगर अच्छी लगे तो स्वीकार करें ना भी लगे तो स्वीकार करें क्योंकि सच्चाई है, बदलने वाली नहीं है।''
‘भारत के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी’
कमेंटेटर ने आगे कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम कहती है कि वहां नहीं जा सकते, हमें कहीं और खिलाना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो हम टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकते। क्या इस बात की संभावना है कि अगर भारत इसमें हिस्सा नहीं लेता है तो क्या चैंपियंस ट्रॉफी होगी? यह भले ही आईसीसी इवेंट है लेकिन ब्रॉडकास्टर को दिक्कत होगी। यह तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत के बिना नहीं हो सकती। बाकी टीमें इसे अच्छी तरह से समझती हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान भी इसे समझता है। मुझे लगता है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले यूएई में होंगे।"
ये भी पढ़ें: WI vs ENG: बटलर का 115 मीटर का SIX नहीं देखा तो क्या देखा, IPL में किस टीम की चमकेगी किस्मत?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत # पाकिस्तान # आईसीसी