पाकिस्तान टी20 में ज्यादा खतरनाक, लेकिन...IND vs PAK मैच से पहले सौरव गांगुली की रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को खास सलाह

पाकिस्तान टी20 में ज्यादा खतरनाक, लेकिन...IND vs PAK मैच से पहले सौरव गांगुली की रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को खास सलाह

3 months ago | 27 Views

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले भारतीय टीम को चेताया है। उनका मानना है कि 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले पाकिस्तान टी20 प्रारूप में ज्यादा खतरनाक टीम है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने की जरूरत है। पिछली बार इस मेगा इवेंट में जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो एक समय भारतीय टीम के हाथों से मैच फिस गया था, मगर तब 82 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली ने भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।

WI vs PNG Highlights: वेस्टइंडीज की T20 WC के पहले मैच में अटकी सांसें, गिरते-पड़ते पापुआ न्यू गिनी को हराया

सौरव गांगुली ने मुंबई में एक इवेंट में कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड लंबे समय से बहुत अच्छा रहा है। टी-20 फॉर्मेट में, शायद पाकिस्तान 50 ओवर की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। जब वे भारत आए थे, तो हमने उन्हें अहमदाबाद में हराया था और हमने उन्हें आसानी से हराया था। भारत बेहतर है और अगर वे अच्छा खेलते हैं, अगर वे खुलकर खेलते हैं और मैं हमेशा 'खुलकर' शब्द का इस्तेमाल करता रहता हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले वर्ल्ड कप में, मुझे नहीं लगता कि हम खुलकर खेले थे।"

टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए राजी हैं गौतम गंभीर, सस्पेंस के बाद तोड़ी चुप्पी; बोले- इससे बड़ा सम्मान नहीं

पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को सलाह देते हुए कहा, "बस सारे जाले पीछे छोड़ दो। हार-जीत की चिंता मत करो। विश्व कप जीतने के बारे में मत सोचो। बस जाओ और हर खेल खेलो।"

बता दें, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, वहीं अगले दिन पाकिस्तान अपना पहला मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। अपना-अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी।

ये भी पढ़ें: wi vs png live score, t20 world cup 2024: वेस्टइंडीज टीम पहुंची 60 के पार, क्या 137 रन डिफेंड कर पाएगी पापुआ न्यू गिनी?

trending

View More