पाकिस्तान पर मंडराया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा! भारत से हारा तो हो जाएगा खेला

पाकिस्तान पर मंडराया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा! भारत से हारा तो हो जाएगा खेला

3 months ago | 25 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा -इंडिया वर्सेस पाकिस्तान- मुकाबला कल यानी 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लिए अहम रहने वाला है। अगर बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है, तो उन पर लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है। जी हां, यूएसए के खिलाफ हुए उलटफेर के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर छोटी टीमों ने ग्रुप-ए में शानदार प्रदर्शन कर अभी से ही अगले दौर में पहुंचने की दावेदारी ठोक दी है।

CAN vs IRE: आयरलैंड को हराकर कनाडा ने दर्ज की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की अपनी पहली जीत, पाकिस्तान के लिए बना सिरदर्द

अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। मैन इन ग्रीन का अगला मैच भारत के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान को अपने दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। दरअसल, यूएसए लीग स्टेज में अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं एक-एक जीत के साथ भारत और कनाडा क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है।

अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच हार जाता है, तो उनको बचे दोनों मुकाबले (कनाडा और आयरलैंड) जीतने होंगे। इसके बावजूद उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों पर तलवार लटकी रहेगी। दरअसल, यूएसए अपने पहले दो मैच जीत चुका है। उनके अगले दो मुकाबले भारत और आयरलैंड के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान भारत से हारता है और यूएसए भारत या आयरलैंड किसी एक टीम के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो वह सुपर-8 का टिकट कटा लेगा।

वहीं अगर पाकिस्तान भारत से हारने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतता है और अमेरिका को अपने अगले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ता है, तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा।

ऐसे में पाकिस्तान किसी भी हालत में ऐसी स्थिति में नहीं फंसना चाहेगा। पाकिस्तान को अगर सुपर-8 में आसानी से क्वालीफाई करना है तो उन्हें बचे तीनों मैच जीतने होंगे, जिसमें एक मुकाबला भारत के खिलाफ भी है।

पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2021 में मिली एकमात्र जीत के अलावा पाकिस्तान कभी इस टूर्नामेंट में भारत को हरा नहीं पाया है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत पाकिस्तान से 6-1 से आगे है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है।

अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो उनके साथ खेला हो सकता है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर कामरान अकमल हुए इमोशनल, खोल दी पाक क्रिकेट की पोल

trending

View More