बांग्लादेश पर ‘पेस अटैक’ करने वाला है पाकिस्तान, प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाजों की दी जगह
2 months ago | 18 Views
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सोमवार को प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है। टीम में कुल 4 तेज गेंदबाज हैं, जिनमें मोहम्मद अली डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके अलावा नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और खुर्रम शहजाद अन्य तेज गेंदबाज हैं।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। दोनों मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जेसन गिलेस्पी के लिए पाकिस्तान के टेस्ट कोच के तौर पर पहला असाइनमेंट है। दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाना है। सऊद शकील और सलमान अली आगा स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे, क्योंकि टीम में कोई प्रमुख स्पिनर नहीं हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब ओपनिंग करने वाले हैं, जबकि शान मसूद नंबर तीन पर खेलेंगे, जो कि टीम के कप्तान हैं। पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर चार पर खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि उपकप्तान सऊद शकील पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नजर आएंगे। सातवें पर सलमान अली आगा खेलेंगे। आमिर जमाल टीम से रिलीज कर दिए गए हैं, क्योंकि वे फिट नहीं हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में थोड़ा सा बदलाव हुआ है। उनको बैक इंजरी की समस्या है, जिससे वे अभी तक उबरे नहीं हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (वाइस कैप्टन), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप मत खेलिए...AUS कप्तान एलिसा हीली की भावुक अपील, क्यों कहा- बतौर इंसान ऐसा करना गलत
#