ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने की तैयारी तेज, भारत डालेगा अड़ंगा?

ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने की तैयारी तेज, भारत डालेगा अड़ंगा?

5 months ago | 29 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच किन-किन शहरों में आयोजित किए जाएंगे। 30 साल में पहली बार पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो लाहौर, कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन कराने की तैयारी है। पीसीबी फरवरी 2025 में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए स्टेडियमों को अपग्रेड करने की तैयारी तेज कर दी है।  

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। पाकिस्तान ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण जीता था। फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। इसके बाद इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया था, लेकिन 2022 में आईसीसी ने टूर्नामेंट को नए अधिकार चक्र (2023-27) में वापस शामिल किया और 2025 के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान को प्रदान किए। 8 टीमों वाला ये टूर्नामेंट दो सप्ताह चलेगा, लेकिन अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। पीसीबी को अभी वेन्यू फाइनल करने हैं और इसके बाद आईसीसी के साथ मिलकर शेड्यूल तैयार करना होगा।  

लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, "हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का शेड्यूल भेज दिया है। आईसीसी की सुरक्षा टीम पाकिस्तान आई थी और हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को देखा और हम उनके साथ स्टेडियम अपग्रेड योजना भी साझा करेंगे। हम लगातार आईसीसी के संपर्क में हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम पाकिस्तान में एक बहुत अच्छे टूर्नामेंट की मेजबानी करें।" हालांकि, एक मसला पाकिस्तान के सामने भारत को लेकर है, जिसे सुलझाना होगा।  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर चर्चा संभवतः अब आयोजन में भारत की उपस्थिति पर केंद्रित होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो टूर्नामेंट के प्रारंभिक ड्राफ्ट में भारत सहित सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। शुरुआती ड्राफ्ट में बहुत सारे बदलाव होते हैं, क्योंकि आईसीसी के बोर्ड मेंबर्स के अलावा टीमें और ब्रॉडकास्टर भी अपने-अपने हिसाब से बदलाव कराते हैं। आईसीसी की अगली आधिकारिक मीटिंग जुलाई में होगी, जो ग्लोबल बॉडी की सालाना बैठक होगी। इसी में काफी कुछ फाइनल होने की उम्मीद है।  

वहीं, अगर बात की जाए कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी तो इस समय तो हालात लग नहीं रहे कि भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक माहौल अच्छा नहीं है। ये देखने वाली बात होगी कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत सरकार बीसीसीआई को अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं? भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 2023 में पाकिस्तान की टीम भारत में वनडे विश्व कप खेलने आई थी, लेकिन उस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को एशिया कप 2024 की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत करनी पड़ी थी। ऐसे में क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा? ये आने वाला वक्त बताएगा। 

पाकिस्तान ने आखिरी बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी 1996 में की थी, जब उन्होंने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। इसके बाद से सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी बड़ा आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ। यहां तक कि 2009 से 2015 तक कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं गई थी, क्योंकि 2009 में श्रीलंका की टीम पर हमला हो गया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। ऐसे में उनके लिए अच्छे संकेत हैं कि वे अपने यहां आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करा सकते हैं।  

नकवी ने पाकिस्तान के स्टेडियमों को लेकर कहा, "यदि आप लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को देखें, तो यह अच्छा है, लेकिन क्रिकेट देखने का अनुभव अच्छा नहीं है। फुटबॉल के लिए शायद हो, लेकिन क्रिकेट के लिए नहीं। हमें स्टेडियमों में सुविधाएं बेहतर करने की जरूरत है, जहां कुछ पुरानी समस्याएं हैं। कराची का नेशनल स्टेडियम बुरी हालत में है। इसलिए 7 मई को, हम अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बोलियों को अंतिम रूप देंगे जो आएंगी और हमें डिजाइन करने में मदद करेंगी। हम स्थानीय सलाहकारों के साथ भी काम करेंगे। हम पहले ही देर कर चुके हैं, लेकिन हमें ये अपग्रेड चार-पांच महीनों में करने होंगे। यह बहुत कठिन परीक्षा होगी, लेकिन हम यह कर सकते हैं।" 

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन होंगे कप्तान; इन खिलाड़ियों को मिली जगह

trending

View More