
भारत पर 'मिनी वर्ल्ड कप' में भारी पड़ा है पाकिस्तान, हेड टू हेड के रिकॉर्ड आपको भी कर देंगे हैरान
1 month ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है, मगर टूर्नामेंट का रोमांच उस समय चरम पर पहुंचेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का हर कोई इंतजार कर रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, ओपनिंग मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर यहां पहुंची है। मगर क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के हेड टू हेड में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से अच्छा रहा है?
जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है तो दो बार टीम इंडिया को जीत मिली है।
पाकिस्तान ने भारत पर यह बढ़त चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल जीतकर बनाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी IND vs PAK हेड टू हेड
मैच-5
भारत ने जीते- 2
पाकिस्तान ने जीते- 3
वहीं वनडे क्रिकेट के हेड टू हेड मुकाबलों में भी पाकिस्तान का भारत पर दबदबा रहा है।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हेड टू हेड (वनडे)
मैच- 135
भारत ने जीते- 57
पाकिस्तान ने जीते- 73
रिजल्ट नहीं- 5
हालांकि दुबई के स्टेडियम में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। उम्मीद है रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 23 फरवरी को भी जीत दर्ज कर हैट्रिक पूरी करेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में किसका पलड़ा भारी? युवराज सिंह ने नहीं दिया भारत का साथ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # पाकिस्तान # आईसीसी