T20 World Cup 2024 में भारत के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गया था पाकिस्तान, नसीम शाह बोले- उम्मीद नहीं थी कि...
2 months ago | 21 Views
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने टीम को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार का जिक्र किया। पाकिस्तान की टीम को जीते-जिताए मैच में 6 रनों से हार मिली। यहां तक कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के पहले 20 ओवर और फिर बल्लेबाजी करते हुए अपने 15 ओवर तक के खेल में डोमिनेट किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पलटने का काम किया। नसीम शाह ने 21 रन देकर 3 विकेट निकाले और आखिरी ओवर में कुछ रन भी बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस पर उन्होंने कहा है कि वह बहुत दुखी थी।
नसीम शाह ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा, "ऐसे मैचों से बहुत सारे इमोशन जुड़े होते हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि परिणाम इस तरह से निकलेगा। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप अपने तक ही सीमित रखते हैं। बहुत कुछ दबा हुआ था और उस समय बहुत सी चीजें मेरे सामने कौंध गईं। जीवन में ऐसे बहुत कम पल आए हैं जब मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत महसूस हुई हो जो मुझसे सकारात्मक बातें कर सके।" इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच और फिर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भी जगह नहीं बनाने पर पाकिस्तान टीम की आलोचना जमकर हुई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की हार को लेकर आगे कहा, "भले ही मुझे फैंस या मीडिया द्वारा निशाना नहीं बनाया जा रहा था, लेकिन कोई भी व्यक्ति यह कहकर संतुष्ट नहीं हो सकता कि मैंने आपकी टीम के हारने के बाद अपना काम किया। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो जीतना चाहता है। मैं तब भी निराश होता हूं जब मैं घर पर या अपनी गली में खेलते हुए हार जाता हूं। मैं जीतने के लिए खेलता हूं और विश्व कप से बाहर होना मेरे लिए बहुत दुखद था।" नसीम ने बताया, "लोग मेरे पास रेस्टोरेंट में आते हैं और पूछते हैं कि हम क्यों हार गए। यहां तक कि मेरे रिश्तेदारों ने भी मुझसे इस बारे में पूछा है। मैं समझता हूं कि उनके इमोशन सोशल मीडिया से प्रेरित हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बस उनकी बात सुन सकता हूं।"
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: चौका लगाने के चक्कर में लुढ़के रिजवान, लगे पंत की 'सस्ती कॉपी', देखें वीडियो
#