पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने पिता, जानिए क्या रखा बेटे का नाम; पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से है खास रिश्ता
4 months ago | 31 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी शनिवार को पिता बने हैं। शाहीन की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है। अफरीदी के परिवार ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी। इस मौके पर दुनिया भर के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। शाहीद के परिवार ने बेटे का नाम अली यार रखा है।
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी अपने बेटे से अभी शायद नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी पहले टेस्ट मैच का हिस्सा हैं और ये मैच रविवार तक खत्म होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही शाहीन अपने परिवार से मिल सकेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य क्रिकेटरों ने स्टार तेज गेंदबाज को बच्चे के पिता बनने पर बधाई दी है। शाहीन पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कराची के लिए रवाना होंगे और 30 अगस्त को दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा शाहिद से सगाई की थी, जबकि उनका निकाह पिछले साल फरवरी में एक निजी समारोह में हुआ था। जुलाई में ऐसी खबरें सामने आई थी कि शाहीन अगस्त तक पिता बन जाएंगे। पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने शाहीन के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना का जिक्र किया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मुशफिकुर रहीम ने किया बड़ा कारनामा, विदेश में ठोक दिए सबसे ज्यादा शतक, इतिहास रचने के करीब
#