
पाकिस्तान क्रिकेट की किरकरी, इंग्लैंड की फेमस लीग में नहीं बिका कोई क्रिकेटर; भारत का भी रोल?
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए एक और बुरी खबर आई है। इंग्लैंड की मशहूर हंड्रेड लीग में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को खरीदार नहीं मिले। पाकिस्तान के 45 क्रिकेटर्स ने ड्राफ्ट में खुद को रजिस्टर कराया था। इसमें नसीम शाह, इमाद वसीम और सैम अयूब जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से किसी भी खिलाड़ी में फ्रेंचाइजियों ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नसीम शाह की कीमत सबसे महंगी थी।
फ्रेंचाइजी में विदेश निवेश
असल में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों में बाहरी निवेश को भी आमंत्रण दिया था। यहीं से कहानी बदल गई। इस बार हंड्रेड लीग की 8 में से चार फ्रेंचाइजियों के निवेशक आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक हैं। अब यह बात तो जगजाहिर है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों के रिश्ते पाकिस्तानी क्रिकेटरों से मधुर नहीं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वे रिश्तों के चलते आईपीएल में भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नो एंट्री है। हंड्रेड लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदरबाबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक है। इसके बाद ही इस लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भविष्य को लेकर आशंका उठने लगी थी। हालांकि ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड ने गुल्ड ने आश्वासन दिया था कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
इंटरनेशनल लीग्स में फॉलो हो रहा ट्रेंड
अब इंटरनेशनल लीग्स में भी यही ट्रेंड फॉलो होने लगा है। दक्षिण अफ्रीका में 2023 में एसए20 लीग शुरू हुई है। यहां पर भी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को किसी टीम में जगह नहीं मिली है। यहां की भी सभी टीमों के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक हैं। इसके अलावा एक अन्य फैक्टर यह भी बताया जा रहा है आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट का शिड्यूल बहुत टाइट है। पाकिस्तान को आने वाली श्रृंखलाएं वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हो सकती हैं। वहीं, हंड्रेड्स का आने वाला सीजन, पांच से 31 अगस्त के बीच हो सकता है। ऐसे में दोनों के शिड्यूल में टकराव की आशंका है।
कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कराया रजिस्टर
हंड्रेड लीग में पाकिस्तान कई मशहूर क्रिकेटर्स ने खुद को रजिस्टर कराया था। नसीम शाह ने खुद को 120,000 पाउंड में रजिस्टर कराया था। ऑलराउंडर इमाद वसीम और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सैम अयूब ने अपना बेस प्राइस 78,500 पाउंड रखा था। इसके अलावा शादाब खान, हसन अली और मोहम्मद हसनैन भी शामिल हैं। इन तीनों ने अपना बेस प्राइस 63,000 पाउंड रखा था। वहीं, मोहम्मद आमिर और आजम खान ने अपनी बेस प्राइस 52,000 पाउंड रखी थी। कम बेस प्राइस होने के बावजूद आठ में से किसी फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों में रुचि नहीं दिखाई।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी से मिलने के लिए बेताब हैं रविंद्र जडेजा, IPL 2025 के लिए शुरू की ट्रेनिंग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # क्रिकेट # इंग्लैंड