ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट…अचानक से इस खिलाड़ी की वापसी पर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूला

ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट…अचानक से इस खिलाड़ी की वापसी पर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूला

16 days ago | 5 Views

मेजबान पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग चरण में बोरिया बिस्तर बंध गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए सलमान अली आगा के रूप में नया टी20 कप्तान नियुक्त किया। वहीं, पाकिस्तान के टी20 स्क्वॉड में एक सरप्राइज एंट्री हुई। कई महीनों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शादाब खान को चुना गया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2024 में खेला था। शादाब की अचानक वापसी पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आगबबूला होते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट गलत फैसलों की वजह से ही आईसीयू में है।

अफरीदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''किस आधार पर उसे (शादाब खान) वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन क्या रहा है या फिर ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है।’’ उनका मानना है कि जब तक फैसले योग्यता के आधार पर नहीं लिए जाएंगे, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलने वाला। अफरीदी ने कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।''

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है। अफरीदी ने सवाल किया, ''बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है। पूर्व कप्तान ने कहा कि कोच का अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाना और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए प्लेयर-कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है। उन्होंने कहा, ''जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है।'' पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज 16 मार्च से शुरू होगी।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस अब्दुल समद, इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान।

ये भी पढ़ें: शाबाश मेरा बच्चा...रोहित-विराट को कब लेना चाहिए रिटायरमेंट? युवराज सिंह के पिता ने दिया धांसू बयान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहिद अफ़रीदी     # पाकिस्तान     # क्रिकेट    

trending

View More