पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर लगे चिल्लाने, क्या बाबर आजम थे वजह?

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर लगे चिल्लाने, क्या बाबर आजम थे वजह?

3 months ago | 30 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। घर पर मैच होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम फायदा नहीं उठा पा रही है और फिलहाल वह मैच में पिछड़ी हुई नजर आ रही है। यही वजह है कप्तान शान मसूद का गुस्सा फूट रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान उनकी टीम के नए हेड कोच जेसन गिलेस्पी से बहस भी हुई। इसके पीछे की वजह बाबर आजम को बताया जा रहा है।

हाईवे जैसी इस सपाट रावलपिंडी की पिच बल्लेबाज धूम मचा रहे हैं वहीं गेंदबाजों की हालत खस्ता है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 448 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद बांग्लादेश ने 565 रन बोर्ड पर लगाकर मेजबानों पर 117 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के पास बांग्लादेश को जल्द समेटने का मौका था, मगर फील्डिंग में हुई ढिलाई ने टीम की लुटिया डुबो दी।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद बाबर आजम की खराब फील्डिंग और उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस को लेकर गुस्सा है। मैच के दौरान उन्होंने कैच भी छोड़ा था। वहीं पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हुए। बाबर आजम के फील्डिंग में ढीले रवैये को लेकर शान मसूद गुस्से में नजर आए। ये वीडियो मैच के तीसरे दिन का है-

बात मुकाबले की करें तो, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बोर्ड पर लगाए दिए हैं। अगर बांग्लादेशी टीम लंच से पहले-पहले मेजबानों को दूसरी पारी में समेटने में कामयाब रहती है तो उनके पास जीतने का मौका होगा। वहीं पाकिस्तान की नजरें अब आखिरी दिन बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ कराने पर होगी। पाकिस्तान फिलहाल बांग्लादेश से 94 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

#     

trending

View More