मैच फिक्सिंग के दावे पर तिलमिलाए पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, जानिए क्या कहा

मैच फिक्सिंग के दावे पर तिलमिलाए पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, जानिए क्या कहा

1 month ago | 13 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने टीम में मैच फिक्सिंग के किसी भी दावे को खारिज किया। पाकिस्तान की टीम में पिछले कुछ महीने से काफी उथल-पुथल मची हुई है। टी20 विश्व कप में टीम को अमेरिका ने हराया और उसके बाद रिपोर्ट आई थी कि ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी हो रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने मसूद से पूछा कि ओलंपिक में अरशद नदीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह अपनी टीम के सदस्यों को क्या संदेश देंगे। उन्होंने इसका भी जिक्र किया कि देश का नाम रोशन करने से खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग और अन्य अवैध गतिविधियों से मिलने वाले इनाम से कहीं अधिक ज्यादा मिल सकता है। 

शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा सकता है। ये ऐसा है, जिस पर मैं सहमत नहीं हूं। दूसरा, विश्व कप अब बीत चुका है और हमें आगे की ओर देखना चाहिए। मैं गारंटी दे सकता हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन जीत और हार तो लगी रहती है और जब भी हम हारते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दुख होता है।''

विराट कोहली की फॉर्म पर दिनेश कार्तिक बोले- कहा- मैं उनका बचाव नहीं कर रहा लेकिन मुश्किल पिच थी

उन्होंने कहा, ''जैसा आपने अरशद नदीम के बारे में कहा, वह नेशनल हीरो है। उन्होंने अब जो हासिल किया है, उससे उनका कद और बढ़ गया है और हम इस बात से बहुत खुश हैं। हम अरशद नदीम की सफलता से प्रेरणा लेंगे और पाकिस्तान के लिए और अधिक गौरव लाने की उम्मीद करेंगे।"

ये भी पढ़ें: एडेन मार्करम ने जेसन होल्डर से लिया बदला, वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में दिखा गजब का नजारा

#     

trending

View More