पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, 3 साल बाद मोहम्मद अब्बास की वापसी
12 hours ago | 5 Views
पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (26 दिसंबर) से सुपरस्पोर्ट पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को अंतिम-11 में जगह दी है। अब्बास ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 25 मैचों में 90 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला था।
दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी है। इससे उबरकर टेस्ट सीरीज में जीत की राह पर लौटना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में 15 में से सिर्फ दो टेस्ट जीते हैं और 12 गंवाये हैं। पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल नहीं किया है, जिन्होंने पिछले अक्टूबर में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 132 रन बनाए थे। शफीक अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे। शान मसूद सैम अयूब के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक बनाए थे।
बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार इस नंबर पर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की भी वापसी हुई है। इस तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में चोट लगी थी, जिसमें पाकिस्तान को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Team India की Playing XI से शुभमन गिल बाहर, रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में करेंगे बल्लेबाजी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # रेहान अहमद