चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत को शामिल करने के लिए पाकिस्तान अड़ा, BCCI को दिया हर मैच के बाद घर लौटने का ऑफर
2 months ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कमर कस ली है। हालांकि भारतीय टीम की हिस्सेदारी को लेकर संशय अब भी बरकरार है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेल सकती है लेकिन पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे, इस दौरान कई रिपोर्ट में सामने आया है कि एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के गृह मंत्री और क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से क्रिकेट संबंधों में सुधार पर चर्चा भी हुई।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को लेटर लिखा है, जिसमें कहा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहती है तो उसे अपने मुकाबले खेलने के बाद चंडीगढ़ या नई दिल्ली वापस लौटने की अनुमति दी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के मुताबिक भारत को अपने ग्रुप स्टेज मैच लाहौर में खेलने हैं। अगर भारत को सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में नहीं रहना है तो बोर्ड उन्हें ये ऑफर दे सकता है। हालांकि भारत को अपने शुरुआती दोनों मैच कुछ दिन के अंदर ही खेलने हैं, ऐसे में ये प्रस्ताव रद्द हो सकता है।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है और उनकी यात्रा पूरी तरह से सरकार की मंजूरी पर निर्भर होती है। भारत और पाकिस्तान कई टीम के टूर्नामेंट जैसे विश्व कप और एशिया कप में एक दूसरे से खेलते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सरकार से टीम को लाहौर भेजने की अनुमति मिलने की संभावना नहीं है, जिससे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी सबसे संभावित विकल्प लग रहा है। पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच मंगलवार शाम से दो मौकों पर अनौपचारिक बातचीत हुई और उनमें से एक में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। राजनयिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के इतर हुई।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी शामिल हुए और संक्षिप्त बातचीत में क्रिकेट संबंधों में सुधार पर चर्चा की गई। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन भारत का क्या रहेगा प्लान, कुलदीप यादव ने दिया हिंट