
पहले ही दिन पाकिस्तान-वेस्टइंडीज की टीम हुई ऑलआउट, 118 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे। इसके साथ ही ये पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है। मुल्तान में खेले जा रहे मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पहली पारी में ऑलआउट हुई। मेजबान टीम नौ रन से पीछे है। पहली पारी में नौमान अली ने हैट्रिक भी ली। मोती ने 55 रन बनाए और उनके पहले टेस्ट अर्धशतक की बदौलत मेहमान टीम आठ विकेट पर 54 रन के खराब स्कोर से उबरकर 163 रन पर सिमट गई।
दूसरे मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे और इसमें से 16 विकेट स्पिनरों ने लिए, जोकि टेस्ट के पहले दिन स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। पिछला रिकॉर्ड 1907 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लीड्स टेस्ट के दौरान 14 विकेट का था।
बाएं हाथ के स्पिनर मोती ने मुल्तान की एक ओर स्पिनरों के मुफीद पिच पर 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए और घरेलू टीम को 154 रन पर समेटने में मदद की। मोती के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान नोमान अली की हैट्रिक और 41 रन देकर छह विकेट की शानदार गेंदबाजी फीकी पड़ गई। स्पिन पिच बनाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज अपने ही जाल में फंस गए। वारिकन ने 43 रन देकर चार विकेट झटके, उन्होंने 11वें नंबर पर उतरकर नाबाद 36 रन की पारी भी खेली थी।
मोहम्मद रिजवान (49) और सऊद शकील (32) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को उबारा। पर टीम 154 रन ही बना सकी। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम स्पिन के खिलाफ तीन दिन के भीतर 137 और 123 रन पर आउट हो गई थी।
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार हैरी ब्रूक का स्टंप उड़ाया, शास्त्री-गावस्कर ने इंग्लिश बैटर के मजे लिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!