15 गेंद पर ठोका पचासा, क्या RCB ने खेला है लियाम लिविंगस्टन पर एकदम सही दांव?
1 month ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है और दो दिन के इस मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने दिल खोलकर दुनिया भर से क्रिकेटरों की खरीददारी की। मेगा ऑक्शन के पहले दिन भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कंजूसी दिखाई हो, लेकिन दूसरे दिन जमकर शॉपिंग की। इस शॉपिंग में आरसीबी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को भी खरीदा। लिविंगस्टन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा और जिस दिन वह आरसीबी को बिके, उसी दिन उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि उन पर लगाया गया दांव आरसीबी के लिए कितना खरा साबित हो सकता है। लिविंगस्टन अबूधाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं। 25 नवंबर को खेले गए मैच में बांग्ला टाइगर्स की टीम मुश्किल में थी और लिविंगस्टन ने ऐसी पारी खेली, जिसे देखकर आरसीबी टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ आरसीबी क्रिकेट फैन्स भी खुश हो जाएंगे।
दिल्ली बुल्स ने 10 ओवर में छह विकेट पर 123 रन बनाए थे। जवाब में 6.4 ओवर तक बांग्ला टाइगर्स ने दो विकेट गंवा दिए थे और उनके खाते में 65 रन ही दर्ज थे। इसके बाद लिविंगस्टन ने ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई बस देखता ही रह गया। लिविंगस्टन ने 15 गेंदों पर नॉटआउट 50 रनों की पारी खेली बांग्ला टाइगर्स को जीत दिलाई। 9वां ओवर दिल्ली बुल्स की ओर से नवीन उल हक ने फेंका, जिसमें 29 रन गए। जिसमें से 24 रन तो लिविंगस्टन ने बाउंड्री से हासिल किए। यह ओवर ही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। लिविंगस्टन 15 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों के साथ नॉटआउट लौटे।
बांग्ला टाइगर्स ने 9.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 124 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैटर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है और लिविंगस्टन जिस तरह के बैटर हैं, उनके लिए यहां पर खेलना काफी मजेदार होने वाला है। लिविंगस्टन इससे पहले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो लिविंगस्टन ने 55 मैचों में 151.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 881 रन बनाए हैं और 32 विकेट भी चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: सेंचुरी के बाद यशस्वी जायसवाल का KISS सेलिब्रेशन था किसके लिए? खुद उठाया राज से पर्दा