बाबर आजम को लेकर PCB का बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम की कमान

बाबर आजम को लेकर PCB का बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम की कमान

4 months ago | 29 Views

पाकिस्तान ने बाबर आजम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पीसीबी ने बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक के लिए व्हाइट बॉल कप्तान बना दिया है। रविवार को पीसीबी चेयरमेन मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयन समिति ने बाबर आजम की कप्तानी के भविष्य को लेकर फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोहली अब अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी संभालेंगे। 

चेयरमैन ने कही यह बात
इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर सबकुछ ठीक रहा वह इससे भी आगे तक टीम की बागडोर संभाल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि सबकुछ चयन समिति के ऊपर निर्भर करेगा कि वह किसी खिलाड़ी को चाहते हैं या नहीं। मेरा कुछ भी अधिकार नहीं है। बता दें कि बाबर को टी-20 के लिए पाकिस्तानी टीम की कमान सौंपी गई थी। इससे पहले साल 2023 में वनडे वर्ल्डकप के बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया था। उन्हें वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

शाहीन को बनाया गया था कप्तान
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 में कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा टेस्ट में शान मसूद को कमान सौंपी गई थी। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके थे। न्यूजीलैंड में खेली गई टी-20 सिरीज में उनकी कप्तानी में टीम बुरी तरह से हारी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जिम्मेदारी से हटा दिया था। इसके बाद फिर से बाबर आजम को कप्तान बनाया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान टी-20 सिरीज में भी बाबर ही टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने t20i में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 409वां चौका लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

# BabarAzam     # MohsinNaqvi     # IPL2024    

trending

View More