PCB ने BCCI की पूंछ पर पैर रख चीखें निकलवा दी...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये कमेंट कर बुरा फंसा पूर्व PAK क्रिकेटर

PCB ने BCCI की पूंछ पर पैर रख चीखें निकलवा दी...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये कमेंट कर बुरा फंसा पूर्व PAK क्रिकेटर

1 month ago | 5 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। एक तरफ मेजबान पाकिस्तान है जो हर हाल में इस आईसीसी इवेंट का आयोजन अपने देश में कराना चाहता है, वहीं दूसरी ओर भारत है जो राजनेतिक मसलों और सुरक्षा संबंधित चिंताओं के चलते पाकिस्तान नहीं जाना चाहता। ऐसे में दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेर राशिद लतीफ ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राशिद लतीफ कहते नजर आ रहे हैं, “मेरे खयाल से पाकिस्तान ने बड़ी स्मार्ट मूव की थी, बीसीसीआई से कोई जवाब तो आ नहीं रहा था…जब ये मुजफराबाद का नाम आया ना तो बीसीसीआई को लगा उनकी दुम पर पैर रख दिया, फौरन आईसीसी को बोला ईमेल करो।”

पूर्व पाक क्रिकेटर आगे बोले, “ये अच्छा पैर रखा पाकिस्तान ने, जिसने भी रखा उनकी दुम पर ना चीखें निकल गई उनकी। वैसे जवाब नहीं दे रहे, कहीं पर भी स्टेटमेंट नहीं आया पूरे साल में। जो भी था शातिर दिमाग से खेला उसे पता है क्या करना है। नस पकड़ी हुई है उन्होंने। उनको चेंज तो करना था, लेकिन उन्होंने चीखें निकलवा दी। बीसीसीआई की दुम पर पहली बार पैर रखा और चींख पड़ी।”

राशिद लतीफ इस कमेंट के बाद बुरी तरह फंस गए हैं। दरअसल, पिछली बार पाकिस्तान को एशिया कप की भी मेजबानी मिली थी, तब भी पाकिस्तान को भारत के फैसले के आगे घुटने टेकने पड़े थे और वह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉर्डर के आधार पर खेला गया था। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह बड़बोलापन उन्हें शोभा नहीं देता।

राशिद लतीफ के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं-

रिपोर्ट्स हैं कि अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता तो चैंपियंस ट्रॉफी साउथ अफ्रीका में खेली जा सकती है। ऐसे में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: India vs Australia: विराट की फॉर्म पर बोले गांगुली, 36-37 साल में गेम बदल जाता है लेकिन…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भारत     # पाकिस्तान     # राशिदलतीफ    

trending

View More