PCB ने शाहीन अफरीदी के हवाले से जारी किया बयान, जो उन्होंने दिया ही नहीं; मचा बवाल

PCB ने शाहीन अफरीदी के हवाले से जारी किया बयान, जो उन्होंने दिया ही नहीं; मचा बवाल

5 months ago | 20 Views

रविवार 31 मार्च को बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीन ली गई, जिनको सिर्फ पांच मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला। शाहीन अफरीदी खुद को कप्तानी से हटाए जाने पर नाखुश हैं और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की वेबसाइट पर उनके हवाले से जो बयान दिया गया है, उसको लेकर भी नाराज हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की मानें तो उन्होंने वह बयान दिया ही नहीं है, जो पीसीबी ने अपनी वेबसाइट और मीडिया रिलीज में छापा है। इतना ही नहीं, शाहीन अफरीदी इस पर बयान देने वाले थे, लेकिन पीसीबी ने उनके साथ एक इमरजेंसी मीटिंग की और उनको रोक लिया। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी इस पर आज यानी सोमवार को बैठक करेंगे। अफरीदी से जिस तरह से कप्तानी छीनी गई, वह इस बात से नाराज हैं। 
 
इतना ही नहीं, पीसीबी ने जो बयान प्रेस में जारी किया है, उसको लेकर शाहीन अफरीदी से पूछा तक नहीं गया। बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाए जाने का समर्थन शाहीन ने किया है। पीसीबी की प्रेस रिलीज में शाहीन अफरीदी के हवाले से कहा गया कि वे बाबर आजम को सपोर्ट करते हैं और उनके लिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना सम्मानजनक था। हालांकि, इस बयान से शाहीन इत्तेफाक नहीं रखते।  

बयान में शाहीन के हवाले से लिखा गया था, "मैं हमेशा यादों और अवसर को संजोकर रखूंगा। एक टीम के खिलाड़ी के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन करूं। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनके प्रति मेरे मन में सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। मैं मैदान के अंदर और बाहर उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा। हम सब एक हैं। हमारा लक्ष्य एक ही है, पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने में मदद करना।"

अफरीदी ने इस बयान में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। निश्चित रूप से इससे पाकिस्तान के खेमे में तनाव बढ़ने वाला है। पाकिस्तान टीम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण टीम में एकता बनाए रखना कठिन होने वाला है। रविवार को लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में नकवी ने अफरीदी का समर्थन करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि सेना के साथ पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग कैंप के समापन के बाद कप्तानी पर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन कुछ ही देर बाद बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आई थी। 

यह समझा जाता है कि शाहीन अफरीदी को ऐसा लगता है कि पीसीबी ने स्पष्टता के साथ ये नहीं बताया है कि उनको कप्तानी से क्यों हटाया गया। वह पीसीबी से कम्यूनिकेशन की कमी से निराश हैं। पीसीबी ने एक बयान जारी करके इस नाराजगी को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन शाहीन इससे खुश नहीं थे, क्योंकि यह उनके शब्द नहीं थे, जो उनके हवाले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में कहे गए थे। 

ये भी पढ़ेंः ipl 2024: ऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर की धमाकेदार एंट्री, विराट कोहली नंबर-1; पर्पल कैप पर इनका राज

trending

View More