PCB ने चलाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर चाबुक, कोच होंगे सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा, टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद क्या बदलेगी सूरत?

PCB ने चलाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर चाबुक, कोच होंगे सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा, टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद क्या बदलेगी सूरत?

4 months ago | 29 Views

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 और फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब किरकिरी हुई। भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई और यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में तो टीम लीग राउंड से ही आगे नहीं बढ़ पाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को 2023 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से हटाया गया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले उन्हें शाहीन अफरीदी की जगह फिर से कप्तानी सौंप दी गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग की। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस दौरान कई अहम फैसले भी लिए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर फिटनेस को लेकर भी चाबुक चला है।

ग्रासरूट क्रिकेट के मुताबिक पीसीबी ने इस मीटिंग में आठ बड़े फैसले लिए हैं। पहला ये कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन और टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा होंगे, दूसरा ये कि हर तीन महीने पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए फिटनेस टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य होगा, तीसरा ये कि हर खिलाड़ी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना भी अनिवार्य होगा, चौथा ये कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती नहीं होगी, पांचवां ये कि टी20 लीग के लिए एनओसी देने में टेकनिकल मेथड का इस्तेमाल होगा।

इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अगर अनुशासन तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी, इस्लामाबाद और पेशावर में हाइ परफॉर्मेंस सेंटर खोले जाएंगे और पाकिस्तान में पिचों की क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए तुरंत एक्शन लिए जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इन फैसलों के बाद कप्तान बाबर आजम समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर भी गाज गिर सकती है। पाकिस्तानी मीडिया के साथ-साथ पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी दावा किया था कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम में खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव था, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला।

इसे भी पढ़ेंः viral video: pak के छोटे बच्चे में दिखी जसप्रीत बुमराह की झलक, वसीम अकरम भी हो गए दीवाने

#     

trending

View More