PCB चीफ ने कोच और कप्तान को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- इसका सिलेक्शन कमिटी से कोई लेना-देना नहीं है

PCB चीफ ने कोच और कप्तान को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- इसका सिलेक्शन कमिटी से कोई लेना-देना नहीं है

23 days ago | 11 Views

जब से पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार मिली है, तभी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम, कप्तान, कोच, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही है। हालांकि, इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कप्तान और कोच को बताया है। उन्होंने सिलेक्शन कमिटी का बचाव करते हुए कहा है कि इस हार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिलेक्शन कमिटी ने 17 खिलाड़ी चुने थे और इनमें से किसे मौका दिया जाए और किसे बाहर रखा जाए, ये जिम्मेदारी कोच और कप्तान की है।

रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पीसीबी चीफ ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "बांग्लादेश से हारना दुखद है, लेकिन चयन समिति ने टीम को 17 खिलाड़ी दिए थे। अगर कोच या कप्तान उनमें से कुछ को नहीं खिला रहे हैं, तो यह उनका फैसला है। टीम प्रबंधन ने गलती की होगी, लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना-देना नहीं है।" मोहसिन नकवी के इस बयान से साफ है कि कप्तान (शान मसूद) और कोच (जेसन गिलेस्पी) ही इस करारी हार के जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनको फैसला लेना होता है कि कौन प्लेइंग इलेवन में होगा।

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम पर मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने का दबाव होगा। वहीं, मेहमान टीम चाहेगी कि मैच जीता जाए या फिर कम से कम ड्रॉ की ओर मैच किया जाए, ताकि सीरीज 2-0 या 1-0 से अपने नाम की जाए। पाकिस्तान की टीम ग्रीन टॉप विकेट पर बांग्लादेश का शिकार करने का फैसला किया था, लेकिन इस ट्रैप में वे खुद ही फंस गए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी। यही कारण रहा कि बांग्लादेश को जीत के लिए महज 30 रन बनाने थे, जो उन्होंने बिना विकेट खोए बना दिए।

ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 2 चोटिल खिलाड़ियों को भी मिली टीम में जगह

#     

trending

View More