PCB चीफ ने बाबर आजम एंड कंपनी को सुनाया फरमान, बोले- पाकिस्तान टीम को मेजर सर्जरी की जरूरत

PCB चीफ ने बाबर आजम एंड कंपनी को सुनाया फरमान, बोले- पाकिस्तान टीम को मेजर सर्जरी की जरूरत

3 months ago | 22 Views

रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान टीम को मिली हार की आलोचना हर कोई कर रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कह दिया है कि पाकिस्तान टीम को मेजर सर्जरी की जरूरत है। इसके मायने हैं कि या तो पाकिस्तान की टीम जीतना शुरू कर दे या फिर बदलाव के लिए तैयार रहे। पाकिस्तान की टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई। भारत को इस मैच में 6 रनों से जीत मिली। पाकिस्तान की टूर्नामेंट ये दूसरी हार थी, जबकि भारत ने दूसरा मैच जीता है।   

पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान उपलब्ध थे। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगा था कि टीम को मैच जीतने के लिए मामूली सर्जरी की जरूरत है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हमें मेजर सर्जरी करानी पड़ेगी।" पीसीबी प्रमुख ने यह भी महसूस किया कि अब उन खिलाड़ियों पर भी गौर करने का समय आ गया है जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। वैसे तो पाकिस्तान ने इस मामले की तरफ पहले ही देखना शुरू कर दिया है, क्योंकि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम रिटायरमेंट से वापस आ चुके हैं।  

मोहसिन नकवी ने कहा, "जिस तरह से हम अमेरिका से हारे और अब भारत से हारे, वह बहुत निराशाजनक है। हमें अब टीम में मौजूद खिलाड़ियों से आगे बढ़कर अन्य खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना होगा।" जनवरी में पीसीबी के चीफ बने मोहसिन नकवी ने कहा है कि पीसीबी ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है, यह हर कोई पूछ रहा है। टी20 विश्व कप में हम अभी भी बने हुए हैं, लेकिन जाहिर है, हम बैठकर हर चीज पर गौर करेंगे।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर 2 मिनट भी नहीं बोल पाए शोएब अख्तर, कहा- टीम ने दिमाग ही नहीं लगाया कि...

trending

View More