पाकिस्तान टीम को लेकर PCB चेयरमैन बोले- लोग कहते हैं कि 4-5 खिलाड़ियों का गला काट दो और...
3 months ago | 37 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान टीम के सेटअप में गहराई नहीं है। बेंच स्ट्रेंथ बेहतर नहीं है और टैलेंट पूल की कमी है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद टीम की आलोचना हो रही है। मोहसिन नकवी ने कहा है कि फीडर सिस्टम में टीम के खराब प्रदर्शन करने वाले सदस्यों की जगह लेने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं है। पीसीबी ने चैंपियंस कप शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए पांच मेंटॉर भी घोषित कर दिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम को मेजर सर्जरी की जरुरत है। हालांकि, अभी तक कोई भी बड़ा बदलाव टीम में नहीं हुआ है। नकवी ने अब ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "समस्या यह है कि चयन समिति के पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कोई पूल नहीं है। मैंने सर्जरी की बात इसलिए की, क्योंकि हमें अपनी समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है, लेकिन जब हम देखते हैं कि उन्हें कैसे हल किया जाए, तो हमारे पास कोई ठोस डाटा या खिलाड़ी पूल नहीं है, जिससे हम लाभ उठा सकें। पूरा सिस्टम गड़बड़ था। चैंपियंस कप में बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आएंगी और हमारे पास रिकॉर्ड होंगे। सर्जरी के लिए, आपको इसे करने के लिए सभी उपकरणों की आवश्यकता होती है।"
मोहसिन नकवी किस डाटा की बात कर रहे हैं, ये तो उन्होंने बताया नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान की डोमेस्टिक क्रिकेट का डाटा तो हर जगह उपलब्ध है कि किसने कितने रन बनाए, क्या औसत है और कैसा स्ट्राइक रेट है? उनका मानना है कि चैंपियंस कप से भविष्य में चयन के लिए बेहतर आंकड़े और रिकॉर्ड उपलब्ध होंगे, उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के लिए चुने गए लगभग 150 खिलाड़ियों का चयन अधिकांशतः कम्प्यूटर के माध्यम से किया गया था। नकवी ने कहा, "हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिनके रिकार्ड हमारे पास नहीं थे।"
पीसीबी प्रमुख ने आगे कहा, "यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा और फिर हमें जो सर्जरी करवानी है, वह चयन समिति करेगी। लोगों ने कहा 'आज ही सब कुछ कर लो, चार-पांच खिलाड़ियों का गला काट दो, और उनसे छुटकारा पा लो'। आप किसी को तब तक नहीं हटा सकते जब तक कि आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई बेहतर खिलाड़ी न हो। ये 150 खिलाड़ी जो चुने गए हैं, उनमें से 80% AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) द्वारा किए गए हैं, और 20% मनुष्यों का उपयोग करके। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20% वेटेज दिया। अगर हम किसी खिलाड़ी को किसी खराब खिलाड़ी से बदल देते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में कौन जगह पाने का हकदार है।"
ये भी पढ़ें: अगर जय शाह बने ICC चेयरमैन तो किसको होगा सबसे ज्यादा फायदा? सुनील गावस्कर ने उदाहरण देकर बताया
#