Champions Trophy 2025 को लेकर PCB चेयरमैन बोले- फिर हमसे भी अच्छे व्यवहार की उम्मीद...
1 month ago | 5 Views
ICC Champions Trophy 2025 को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत के मैच दुबई में आयोजित होने चाहिए। इस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बयान सामने आ गया है। नकवी ने भारत को चेताया है कि अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पाकिस्तान दौरे के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बाद किसी भी 'अच्छे व्यवहार' की उम्मीद ना करें।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने कथित तौर पर 2025 की शुरुआत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के जवाब में नकवी ने अपनी निराशा व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जियो न्यूज के हवाले से लाहौर में संवाददाताओं से बात करते हुए नकवी ने कहा, "हाल के वर्षों में, पाकिस्तान ने कई अच्छे जेस्चर दिए हैं। हालांकि, हमें उम्मीद है कि हमसे हमेशा ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाएगी।" नकवी ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी।
बता दें कि फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन है। चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान की टीम खेलने वाली है। भारत और पाकिस्तान ने तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण 2012-13 के पाकिस्तान दौरे के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। हालांकि, दोनों देश एशिया कप या फिर आईसीसी इवेंट्स जैसे कि टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में एकदूसरे का आमना-सामना करते हुए आए हैं। दोनों की आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच में हुई थी, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में एशिया की नंबर-1 टीम बना
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # बीसीसीआई