PBKS vs RR: 10 गेंदों में पलटी बाजी...पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा था शिमरन हेटमायर का कहर, बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs RR: 10 गेंदों में पलटी बाजी...पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा था शिमरन हेटमायर का कहर, बने प्लेयर ऑफ द मैच

5 months ago | 13 Views

IPL 2024 Shimron Hetmyer PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबल शनिवार 13 अप्रैल की रात चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में आरआर ने पीबीकेएस को 3 विकेट से पटखनी देकर सीजन का 5वां मुकाबला जीता। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो शिमरन हेटमायर रहे, जिन्होंने मात्र 10 गेंदों में बाजी पलट दी। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। बता दें, पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा राजस्थान रायल्स ने एक गेंद शेष रहते किया।

शिमरन हेटमायर बल्लेबाजी करने उस समय आए जब 16.4 ओवर में 113 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के रूप में चौथा विकेट खोया था। राजस्थान के हाथों से यहां मैच फिसलता नजर आ रहा था। टीम को आखिरी 20 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी।

हेटमायर ने इन 20 में से 10 गेंदें खेली और 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। इस कैरेबियन बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 270 का था। अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदें डॉट करने के बावजूद हेटमायर ने दो छक्के लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

हेटमायर ने खेल खत्म करने की मानसिकता को लेकर मैच के बाद कहा, "यह सिर्फ अभ्यास है, मैं पहले नेट्स पर ठीक से बल्लेबाजी करने की यथासंभव कोशिश करता हूं और फिर जब सभी का खेल खत्म हो जाता है, तो मैं वापस जाता हूं और छक्के मारने की पूरी कोशिश करता हूं। यह (फिनिशर होने पर) आशीर्वाद और अभिशाप है। कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं होता। मुझे खुशी है कि मैं आज टीम को जीत दिलाने में मदद कर सका। मैं जिन पहली दो गेंदों का सामना करता हूं उनमें वे (दबाव) रेंगते हैं, बाद में मैं इसे यथासंभव स्पष्ट रखने की कोशिश करता हूं। यहां तक कि आखिरी ओवर में जब मैं पहली दो गेंदें चूक गया, तब वह (बोल्ट) मेरे पास आया और उसने कहा, "चिंता मत करो, हमें यह मिल गया है," और मैं उसकी ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम था और यह वास्तव में था काम किया।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं इसे ले लेता (जब आखिरी 2 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी तो सिंगल क्यों नहीं लिया)। मैंने बौल्टी से बात की और उसने कहा, "मुझे यह मिल गया।" उसके ऐसा कहने के बाद, मैं ऐसा सोच रहा था कि भले ही मुझे दूसरा न मिले, मैं एक सिंगल लेने की पूरी कोशिश करूंगा। भले ही हम इसे जीत न सकें, लेकिन कम से कम इसे टाई कर लें। मैं वास्तव में सिंगल या डबल लेना चाह रहा था और तभी फुल टॉस आया और मैंने उसे अंदर मौजूद खिलाड़ियों के ऊपर मारने की कोशिश की। परिवार से दूर होने के कारण, अपने आप को जीवित रखने का एकमात्र तरीका यह है कि आप यहां हर पल का आनंद लें।"

ये भी पढ़ें: csk vs mi मैच से पहले कहां पहुंचे एमएस धोनी और रोहित शर्मा? सचिन तेंदुलकर भी दिखे साथ


trending

View More