PBKS vs RCB Pitch Report: धर्मशाला की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

PBKS vs RCB Pitch Report: धर्मशाला की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

4 months ago | 37 Views

PBKS vs RCB Pitch Report- पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 58वां मैच आज यानी गुरुवार 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -सैम कुर्रन और फाफ डुप्लेसी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला नॉकआउट जैसा रहने वाला है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 7वें तो पीबीकेएस 8वें पायदान पर है। दोनों टीमों के बराबर 8-8 अंक हैं। आइए पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

IPL 2024: 'मुझे दिक्कत केएल राहुल से है, क्योंकि उसने उसके मुंह पर थूका नहीं जबकि...' संजीव गोयंका के चीखने वाले वायरल वीडियो पर KRK का ट्वीट वायरल

पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 में पंजाब वर्सेस आरसीबी धर्माशाला के मैदान पर यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले पंजाब ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी की थी। सीएसके के खिलाफ उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच धीमी पिच पर खेला गया था जिस वजह से पहले बैटिंग करते हुए सीएसके 167 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी, वहीं पंजाब टारगेट का पीछा करते हुए 28 रन पीछे रह गई थी। हालांकि आज के मुकाबले में उम्मीद रहेगी कि फैंस को हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिले। धर्मशाला का यह मैदान हाईस्कोरिंग एनकाउंटर के लिए ही फेमस है। यहां तेज गेंदबाजों का हल्ला रहता है। रात में ओस के कारण टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती है।

IPL 2024 प्लेऑफ की रेस में लगा रोमांच का तड़का; MI हुई बाहर, LSG, RCB, PBKS अभी भी रेस में

धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 12
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 7
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 5
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 6
टॉस हारकर जीते गए मैच- 6
हाईएस्ट स्कोर- 232/2
लोएस्ट स्कोर- 116
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 193
पहली पारी का औसतन स्कोर- 180

केएल राहुल को शर्मनाक हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका से पड़ी डांट, फैंस बोले- यह दयनीय है

पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में कुल 32 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 17 मैच जीतकर पंजाब ने मामूली बढ़त बनाई हुई है। वहीं आरसीबी के हाथ इस दौरान 15 जीत लगी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में तीन पंजाब जीता है। हालांकि 2022 के बाद पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की है। इस सीजन दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला है, पहली बार जब पंजाब और बेंगलुरु की भिड़ंत हुई थी तो आरसीबी ने पीबीकेएस को 4 विकेट से पटखनी दी थी।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 प्लेऑफ की रेस में लगा रोमांच का तड़का; mi हुई बाहर, lsg, rcb, pbks अभी भी रेस में

trending

View More