PBKS vs RCB: पहले हुई कुटाई और फिर हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में कर दिया करिश्मा, बुमराह से छीनी पर्पल कैप

PBKS vs RCB: पहले हुई कुटाई और फिर हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में कर दिया करिश्मा, बुमराह से छीनी पर्पल कैप

4 months ago | 31 Views

पंजाब किंग्स के तेज गेंजबाज हर्षल पटेल ने आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर पहले तीन ओवरों में 36 रन दे दिए। बावजूद इसके कप्तान सैम कुर्रन ने उनको आखिरी ओवर सौंप दिया। आरसीबी का स्कोर 19 ओवर के बाद 238/4 था। ऐसे में लग रहा था कि स्कोर 250 के पार जा सकता था, क्योंकि क्रीज पर दिनेश कार्तिक और कैमरोन ग्रीन जैसे बल्लेबाज थे और हर्षल पटेल की पहले ही धुनाई हो चुकी थी। ऐसे में कोई भी क्रिकेट का जानकार यही प्रिडिक्शन करता कि इस ओवर में 12 से 15 रन आराम से बन सकते हैं, लेकिन 12 या 15 रन तो छोड़िए आरसीबी से 5 रन भी नहीं बने और 3 विकेट भी गंवा दिए। 

हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी आखिरी ओवर में की। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक को चलता किया, जो लंबे-लंबे शॉट मार रहे थे। अगली गेंद पर लेग बाय का एक रन बना। अगली गेंद पर उन्होंने महीपाल लोमरोर को क्लीन बोल्ड कर दिया। चौथी गेंद पर एक रन आया और अगली गेंद पर भी एक ही रन बन सका। आखिरी गेंद खेलने के लिए कैमरोन ग्रीन क्रीज पर थे। वे आखिरी गेंद पर अगर चौका या छक्का लगाते तो उनका अर्धशतक बन सकता था, लेकिन हर्षल पटेल को ये मंजूर नहीं था। उन्होंने कैमरोन ग्रीन को आखिरी गेंद पर चलता किया और ओवर का तीसरा विकेट निकला।

भारतीय गेंदबाज के लिए ये ओवर किसी करिश्मे से कम नहीं था और उन्होंने करिश्मा भी कर दिखाया, क्योंकि आईपीएल 2024 में वे सबसे पहले 20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया है। इस मैच से पहले तक वे 17 विकेट हासिल कर चुके थे, लेकिन दिनेश कार्तिक के विकेट के बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी की और फिर लोमरोर को चलता करके वे पर्पल कैप होल्डर बन गए। आखिरी गेंद पर ग्रीन को आउट करते ही वह इस सीजन सबसे पहले 20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। विराट कोहली ने उनको पर्पल कैप पहनाई, जो खुद ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

ये भी पढ़ेंः virat kohli का पंजाब पर प्रचंड प्रहार, इस मामले में ipl में रचा इतिहास; 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

trending

View More