PBKS vs MI: हार्दिक पांड्या ने आशुतोष शर्मा की पारी को बताया 'अविश्वसनीय', बोले- उसके भविष्य के लिए...

PBKS vs MI: हार्दिक पांड्या ने आशुतोष शर्मा की पारी को बताया 'अविश्वसनीय', बोले- उसके भविष्य के लिए...

5 months ago | 19 Views

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने PBKS vs MI मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आशुतोष की पारी को अविश्वसनीय बताया है। मुंबई द्वारा मिले 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब पंजाब 77 रन पर 6 विकेट खो चुका था, तब आशुतोष की मैदान पर एंट्री हुई थी। तब 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल एमआई के होश उड़ा दिए थे। एस समय ऐसा लग रहा था कि आशुतोष पंजाब को मैच जीता ले जाएंगे, मगर वह टीम को जीत की दहलजीत पार नहीं करवा पाए।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल। सबकी नर्व टेस्ट हुई। हमने खेल से पहले इस बारे में बात की थी कि इस खेल में चरित्र की जांच होगी। स्वाभाविक रूप से आपको लगता है कि आप खेल में आगे हैं। लेकिन हम जानते थे कि आईपीएल में इन खेलों को तैयार करने की प्रवृत्ति है।"

आशुतोष की पारी की पारी को लेकर पांड्या बोले, "अविश्वसनीय - अंदर आना और इस तरह खेलना। लगभग हर गेंद मिडिल हो रही थी। उसके लिए खुश हूं और उसके भविष्य के लिए खुश हूं।"

एमआई के कप्तान ने आगे कहा, "मने टाइमआउट में कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने अच्छे दिखते हैं। हम इस खेल में स्क्रैपिंग करते रहेंगे। कुछ ओवरों में हम काफी नरम थे। फिर भी, जीत तो जीत होती है।"

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (78) के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा। पीबीकेएस के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 31 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, उनके अलावा कप्तान सैम कुर्रन को 2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 बड़े विकेट प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुर्रन और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में खो दिए थे। उस समये ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के अंतर सिमट जाएगी, मगर तब शशांक सिंह (41) के साथ आशुतोष शर्मा (61) ने एक बार फिर तबाही मचाई। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब यह मैच मात्र 9 रन से हारा।

ये भी पढ़ें: pak vs nz: बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का एक और महारिकॉर्ड, लेकिन कांटों भरी है राह


trending

View More