PBKS vs CSK: एमएस धोनी हुए गोल्डन डक का शिकार, टी20 में पहली बार किया ऐसा; हर्षल की स्पेशल क्लब में एंट्री

PBKS vs CSK: एमएस धोनी हुए गोल्डन डक का शिकार, टी20 में पहली बार किया ऐसा; हर्षल की स्पेशल क्लब में एंट्री

4 months ago | 24 Views

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चौके-छक्के जड़कर फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, फैंस को रविवार (5 मई) को निराशा हाथ लगी। धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मुकाबले में बल्ला खामोश रहा। वह धर्मशाला के मैदान में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए। उन्हें तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बोल्ड किया। हर्षल ने आईपीएल में तीसरी बार धोनी को पवेलियन की राह दिखाई।

हर्षल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (17) को बोल्ड किया। वह आगे बढ़कर शॉट मारना चाहते थे मगर चूक गए। गेंद सीधा मिडिल स्‍टंप पर जाकर लगी। शार्दुल के बाद धोनी बैटिंग के लिए आए। वह नौवें नंबर पर उतरे। हर्षल ने पांचवीं गेंद ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की यॉर्कर डाली। धोनी ने बल्ला चलाया लेकिन गच्चा गए और ऑफ स्टंप उखड़ गया। यह पहली बार है जब धोनी अपने टी20 करियर में नौवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए।

हर्षल ने एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। वह आईपीएल में धोनी को शून्य पर आउट कर वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा सिर्फ आवेश खान ने ऐसा किया। बता दें कि धोनी ने मौजूदा सीजन में दूसरी बार अपना विकेट गंवाया है और दोनों बार पंजाब के खिलाफ। वह एक मई को चेन्नई के स्टेडियम में रनआउट हुए थे। धोनी ने अब तक सात मैचों में 110.00 के औसत और 229.17 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। वह सात बार नाबाद रहे।

हर्षल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट निकाले। उनके अलावा स्पिनर राहुल चार ने 23 रन खर्च किए और तीन खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 167/9 का स्कोर खड़ा किया। सीएसके की ओर से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 र की पारी खेली। मोईन अली ने 17 और मिचेल सेंटर ने 11 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 kkr vs lsg: six के लिए बॉल गई बाउंड्री पार, फिर भी कैच हुआ शानदार- देखें video

trending

View More