PBKS vs CSK: एमएस धोनी और जितेश शर्मा ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

PBKS vs CSK: एमएस धोनी और जितेश शर्मा ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

4 months ago | 28 Views

आईपीएल 2024 का 53वां मैच रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। सीएसके ने धर्मशाला के मैदान पर 28 रन से जीत हासिल की। सीएसके के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटीकपर बल्लेबाज एमएस धोनी मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए। उन्हें तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं, पीबीकेएस के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें सिमरजीत सिंह ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया। धोनी और जितेश ने मिलकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

दरअसल, आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब एक मैच में दोनों टीम के विकेटकीपर गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले, यह नजारा साल 2012 में मुंबई इंडियंस वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में देखने को मिला था। तब दिनेश कार्तिक और श्रीवत्स गोस्वामी गोल्डन डक का शिकार हुए थे। उस वक्त कार्तिक मुंबई और गोस्वामी राजस्थान टीम के विकेटकीपर थे। हालांकि, धोनी ने जितेश का कैच लपकते ही एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में 150 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने आईपीएल में विकेट के पीछे कुल 192 शिकार किए हैं, जिसमें 42 स्टंपिंग हैं।

पंजाब की टीम 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही जुटा सकी। सीएसके ने पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा है। रविंद्र जडेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रन की पारी खेलने के बाद चार ओवर में महज 20 रन देकर पंजाब के तीन खिलाड़ियो को पवेलियन भेजा। जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीएसके ने 11 मैच में छठी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में वापसी की। दूसरी ओर, पीबीकेएस को 11 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पंजाब आठवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप टीम में आते ही शिवम ‘डूबे’, csk के स्टार बल्लेबाज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल

trending

View More