
PBKS vs CSK: धोनी को 2-3 प्रतिशत समझने वाले चहल ने दिया 'चैलेंज', कहा- ऐसा हुआ तो अटैक करेंगे
13 days ago | 5 Views
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ंत होगी। सीएसके के दिग्गज-विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन में अब तक कुछ खास इंटेंट नहीं दिखाया है। वह निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तो नौवें नंबर पर उतरे थे, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी। पंजाब की धोनी के खिलाफ क्या रणनीति होगी? पीबीकेएस के 34 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धोनी को लेकर बात की है और 'चैलेंज' दिया। बता दें कि चहल ने साल 2016 में धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
चहल ने जियो हॉटस्टार से कहा, ''माही भाई ने मुझे कई साल स्टंप के पीछे से गेंदबाजी करते देखा है। वह जानते हैं कि मैं कैसे गेंदबाजी करता हूं, मैं क्या सोचता हूं और मैं क्या कर सकता हूं। मैं माही भाई की सोच को शायद 2 या 3 प्रतिशत ही समझ सकता हूं। मुझे पता है कि वह किस तरह की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आते हैं। अगर वह 1-10 ओवर के बीच में बैटिंग करने आते हैं तो हमें पता है कि हमें अटैक करना होगा। लेकिन अगर वह मैच में बाद में बैटिंग करने आते हैं तो हम सही से समझ जाएंगे कि वह क्या करने की कोशिश करेंगे। हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे।" स्पिनर ने आगे कहा, “आप उन्हें आसान गेंद नहीं दे सकते। अगर आप ऐसा करेंगे तो वह उसे मैदान से बाहर भेज देंगे।”
धोनी ने अब तक टूर्नामेंट में चार पारियों में 76 रन बनाए हैं। वह तीन बार नाबाद लौटे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके ने चार मैचों में से केवल एक जीता है। पिछले चार मैचों में 121 रन बनाने वाले गायकवाड़ पर भी मंगलवार को निगाहें होंगी। सीएसके मई 2024 में पीबीकेएस के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले से उत्साहित होगी, जहां उन्होंने 28 रन की जीत दर्ज की थी। वहीं, श्रेयस की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने मौजूदा सीजन में तीन मैचों में से दो में विजयी परचम फहराया है। हालांकि, चहल ने धमाल नहीं मचाया है। वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं। उन्होंने सीएसके के खिलाफ कुल 19 विकेट चटकाए हैं। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (206) विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एमएस धोनी # क्रिकेट