PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे से बर्दाश्त नहीं हुआ सुफियान का 'पंजा', पाकिस्तान को मिला 'T20 सीरीज का लड्डू'

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे से बर्दाश्त नहीं हुआ सुफियान का 'पंजा', पाकिस्तान को मिला 'T20 सीरीज का लड्डू'

18 days ago | 5 Views

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पहला मैच 57 रन से जीतने के बाद मंगलवार को दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा। बुलावायो के मैदान पर मेजबान जिम्बाब्वे की पारी 12.4 ओवर में महज 57 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए विजयी परचम फहरा दिया। जिम्बाब्वे से सुफियान मुकीम का 'पंजा' बर्दाश्त नहीं हुआ।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने ठीक-ठाक शुरुआत की। ओपनर ब्रायन बेनेट (21) और टी मारुमानी (16) ने पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मारुमानी को आउट कर तोड़ी। इसके बाद, जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। स्पिनर सुफियाम ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 2.4 ओवर में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने सिर्फ तीन रन खर्च किए।

बता दें कि जिम्बाब्वे ने 9 विकेट केवल 20 रन जोड़कर खो दिए। जिम्बाब्वे की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस लिस्ट में कप्तान सिकंद रजा (3), डायन मायर्स (3), रयान बर्ल (1) और क्लाइव मडांडे (9) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। तीन का खाता नहीं खुला। अब्बास ने दो जबकि सलमान आगा, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने एक-एक शिकार किया। सुफियान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने आए ओमैर यूसुफ (15 गेंदों में नाबाद 22, दो चौके, एक सिक्स) और सईम अयूब (18 गेंदों में नाबाद 36, सात चौके, एक सिक्स) ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को नहीं बख्शा। यूसुफ ने रजा द्वारा डाले गए पहले ओवर में दो चौके ठोके। अयूब ने दूसरे ओवर में अपना हाथ खोला। पाकिस्तान ने 4.2 ओवर में 50 रन कंप्लीट किए और अयूब ने छठे ओवर में मुजरबानी पर चौका मारकर पाकिस्तान को जिताया। इसी के साथ पाकिस्तान को टी20 सीरीज में अजेय बढ़त का लड्डू मिल गया। सीरीज का आखिरी मैच पांच दिसंबर को आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: 20 रन के अंदर ही PAK ने झटक डाले जिम्बाब्वे के 10 के 10 विकेट, ऐसे पलटा पूरा मैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ब्रायनबेनेट     # सिकंदरजा     # पाकिस्तान    

trending

View More