PAK vs USA: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

PAK vs USA: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

3 months ago | 25 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला उलटफेर गुरुवार, 6 जून को देखने को मिला जब यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मेजबान टीम ने शुरुआत से ही बाबर आजम की टीम पर दबदबा बनाया हुआ था। 159 के स्कोर पर मुकाबला टाई होने के बाद अमेरिका ने सुपर ओवर में मैन इन ग्रीन को धूल चटाई। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम की हार का ठीकरा स्पिनर्स पर फोड़ा। उनका कहना है कि पाकिस्तान के स्पिनर्स मिडिल ओवरर्स में विकेट नहीं ले पाए, वहीं बल्ले से भी उनकी टीम पहले 6 ओवर में कुछ कमाल नहीं कर पाई। इसी के साथ उन्होंने यूएसए को जीत का क्रेडिट भी दिया।

बाबर आजम की धीमी पारी देख इरफान पठान भड़के, सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी हुई आलोचना

बाबर आजम बोले, "बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवरों में हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। लगातार विकेट गिरने से आप हमेशा बैकफुट पर आ जाते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है। हम पहले 6 ओवरों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, ये चीजें हमें महंगी पड़ी।"

उन्होंने आगे कहा, "बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय यूएसए को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। पिच में थोड़ी नमी थी, यह दो-तरफ़ा भी थी। एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है।"

बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को 2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल ने अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी भी की, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मेजबान टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाई।

IND vs PAK मैच को लेकर हार्दिक पांड्या ने बताई मन की बात, कहा- उम्मीद है कि यह दिन हमारे लिए अच्छा होगा

सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान के सामने 19 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में बाबर आजम की टीम 13 ही रन बना पाई। 

अमेरिका की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत है।

ये भी पढ़ें: नए बदलावों के साथ बीसीसीआई ने जारी किया 2024/25 सत्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का शेड्यूल, इस ट्रॉफी को हटाया!

trending

View More