PAK vs SA: पाकिस्तान पर चला ICC का हंटर, साउथ अफ्रीका में करारी हार के बाद झेले दो और सितम

PAK vs SA: पाकिस्तान पर चला ICC का हंटर, साउथ अफ्रीका में करारी हार के बाद झेले दो और सितम

20 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहले मैच में दो विकेट जबकि सोमवार को केपटाउन में दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में करारी हार के बाद दो और सितम झेलने पड़े हैं। मैच में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हंटर चला है। आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और टीम के पांच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक भी काटे।

आईसीसी ने मंगलवार को बताया कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम खेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

केपटाउन टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान को फॉलऑन खेलना पड़ा। मेजबान साउथ अफ्रीका ने 615 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 194 पर ढेर हो गई। कप्तान शान मसूद (145) और बाबर आजम (81) की शानदार बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 478 रन बटोरे। पाकिस्तान ने चौथे दिन महज 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में एंट्री कर चुका है। उसकी खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। फाइनल इस साल 11 से 15 जून तक लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स पर आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट की खिंचाई की, कहा 'बहुत हैरान हूं...'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईसीसी     # पाकिस्तान     # दक्षिण अफ्रीका    

trending

View More