
PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की हुई दर्दनाक कुटाई, पाकिस्तान में 17 साल बाद बना बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान में शनिवार से वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत हो गई। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई। न्यूजीलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन जुटाए। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की दर्दनाक कुटाई हुई। उन्होंने 10 ओवरों के स्पेल में 88 रन लुटा दिए। उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो 17 साल बाद बना।
दरअसल, शाहीन पाकिस्तानी सरजमीं पर वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व गेंदबाज सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा है। तनवीर ने 2008 में पाकिस्तान में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 87 रन खर्च किए थे। उनके बाद लिस्ट में पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक हैं, जिन्होंने 2008 में भारत के विरुद्ध 83 रन दिए। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज नावेद उल हसन ने 2004 में जिम्बाब्वे के सामने 82 रन लुटाए थे।
पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में शाहीन ने तीन शिकार किए। उन्होंने ओपनर विल यंग (4) को पहले ओवर में पवेलियन भेजा। शाहीन ने 27वें ओवर में दिग्गज केन विलियमसन (89 गेंदों में 58) का शिकार किया। उन्होंने 46वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल (23 गेंदों में 31) को आउट किया। 48वें ओवर तक शाहीन के आंकड़े ठीक-ठाक थे लेकिन 50वें ओवर में कहानी बिगड़ गई। अंतिम ओवर में शाहीन ने 25 रन खर्च किए, जिसमें दो वाइड शामिल हैं।
ग्लेन फिलिप्स ने 50वें ओवर में शाहीन को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर अगली दो गेंदों पर सिक्स जमाया। उन्होंने चौथी गेंद पर डबल निकाला और पांचवीं गेंद पर चौका मारा। आखिरी गेंद पर सिंगल आया। छठे नंबर पर उतरे फिलिप्स ने 74 गेंदों में 6 चौकों औ 7 छक्कों की मदद से 106 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली। वह नंबर 6 या उससे नीचे आकर पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इसका मतलब है कि… कप्तान रोहित की फॉर्म से कितना टेंशन में भारतीय खेमा? कोच के दावे ने चौंकाया
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"