PAK vs NZ: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

PAK vs NZ: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

5 months ago | 26 Views

PAK vs NZ Azam Khan: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान को दाहिनी पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड वन की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेडियोलॉजी रिपोर्ट में चोट की पुष्टि होने के बाद आजम को दस दिन के आराम की सलाह दी गई है। पीसीबी के एक बयान में कहा है कि आजम अब पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट करेंगे, जहां वह पीसीबी मेडिकल पैनल की देखरेख में अपने रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। बयान में कहा गया है कि आजम खान को इस समस्या के बारे में उस समय पता चला जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पहले ट्रेनिंग कर रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए छुपा रुस्तम साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट ने बताया नाम

आजम खान ने अब तक पाकिस्तान के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने अपना आखिरी टी20आई न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। एक हिटर के रूप में बड़ी प्रतिष्ठा रखने के बावजूद, आजम ने सात पारियों में 10 के हाइएस्ट स्कोर के साथ सिर्फ 29 रन बनाए हैं। हालांकि पीएसएल में इस साल भी उनका बल्ला गरजा। इसलामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 पारियों में 171 के स्ट्राइक रेट के साथ 226 रन बनाए। बता दें, इसलामाबाद इस साल चैंपियन बना था।

आजाम खान के टी20 सीरीज से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पटखनी देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

बात दूसरे टी20 की करें तो, मेजबान पाकिस्तान ने पहला T20I बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम पाकिस्तान के बॉलिंग धारदार बॉलिंग अटैक के आगे घूटने टेकते दिखी। न्यूजीलैंड पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सका और टीम 90 रनों पर ही सिमट गई। मेहमान टीम के मात्र तीन ही बल्लेबाज इस दौरान दहाई का आंकड़ा छू पाए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर किया। शाहीन अफरीदी को उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: pbks vs gt playing 11: क्या शिखर धवन आज कप्तानी करेंगे? जानिए पंजाब और गुजरात की संभावित प्लेइंग xi

trending

View More