PAK vs ENG टेस्ट तभी विनर देख पाएगा जब तीसरी पारी… आर अश्विन ने की अजब भविष्यवाणी

PAK vs ENG टेस्ट तभी विनर देख पाएगा जब तीसरी पारी… आर अश्विन ने की अजब भविष्यवाणी

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। मुल्तान की पिच की पहले दिन से ही काफी आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने तो इसे गेंदबाजों की कब्रगाह तक कह डाला। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने तीन विकेट गंवाकर 420 से ज्यादा रन बना डाले हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने वाला है और फिलहाल यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर ही बढ़ता नजर आ रहा है, क्योंकि पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है, लेकिन आर अश्विन को लगता है इस मैच को विजेता टीम मिल सकती है।

अश्विन इस मैच पर नजर गड़ाए हुए हैं और मैच के दूसरे दिन भी फैन्स से इस मैच को लेकर एक बढ़िया सवाल किया था। मैच के तीसरे दिन अश्विन ने हालांकि कहा है कि एक तरीका है, जिससे इस मैच का रिजल्ट निकल सकता है। अश्विन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘अब इस टेस्ट मैच में एक ही तरीके से विजेता टीम सामने आ सकती है अगर तीसरी पारी की बैटिंग एकदम घटिया हो।’ इस तरह से अश्विन ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है।

इंग्लैंड ने फिर भी पाकिस्तान को 556 रनों पर ऑलआउट कर लिया, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत तो और भी खस्ता है। कप्तान ओली पोप को छोड़ दें तो अभी तक इंग्लैंड की ओर से पांच बैटर्स उतरे हैं, और सभी ने 50+ स्कोर बनाया है। जैक क्राउली ने 78 रनों की पारी खेली, तो वहीं बेन डकेट ने 84 रन बनाए। जो रूट 150 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर खूंटा गाड़कर टिके हैं, वहीं हैरी ब्रूक भी शतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान 556 रन बनाने के बावजूद इस टेस्ट मैच में फिलहाल बैकफुट पर ही नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: LIVE Streaming: एक ही समय पर खेले जाएंगे Ind vs Ban और INDw vs SLw मैच, कैसे और कहां देख पाएंगे लाइव? जानिए हर एक डिटेल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More